बुधवार, 24 नवंबर 2010

नितीश कुमार की जीत नीति और सच्चाई की जीत है!

नीति की जीत...

नितीश कुमार  की जीत बिहार के जिन्दा होने की खबर है. 
इमरजेंसी के बाद बिहार की प्रति व्यक्ति आय और अन्य राज्यों की आय के बीच चवन्नी और रूपये का फर्क था.बिहार आंदोलनों और नए सत्यों के उदभव की जमीन के रूप में जाना जाता रहा है.आर्थिक रूप  से बीमारी की ओर धकेले जाने के बाद बिहार के विकास का ग्राफ  नीचे की तरफ गिरता चला गया. बिहार घायल हो गया. हिंसक हो गया. आत्मघाती हो गया. 
घर का घर रोजी की तलाश में दरवेश हो गया. बिहार की रीढ़ तोड़ दी गयी थी. उसे आर्थिक रूप से दबा दिया गया.
बिहार जूता सिलनेवाले से बौद्धिक, तकनीकी, प्रशासनिक, विज्ञान, कला, साहित्य, सिनेमा सभी क्षेत्रों में ओबिडिएन्ट श्रमिक सप्लाई करने की फैक्ट्री बन गया. बिहार खाली हो गया.  जंगल गांवों में और गाँव महानगरों भागने लगे. बिहारी ! यह शब्द अपमानजनक तरीके से बरता जाने लगा.
नितीश जी की दूसरी जीत तक बिहार अपनी रीढ़ सीधी कर रहा था. अब बिहार अपने कद में खड़ा है. नितीश जी के चेहरे पर आप बिहार को पढ़ सकते हैं. टी वी पर अपने साक्षात्कार में आज उनहोंने कहा कि मैं अभिभूत हू क्योंकि यह एक अभूतपूर्व जन समर्थन है. मैं मेहनत करने से पीछे नहीं हटूंगा. मुझे बिहार की जनता ने बिहार के योग्य समझा है. फ़िलहाल मैं इससे ज्यादा नहीं सोचना चाहता हूँ. लेकिन अब अपेक्षाएँ और जिम्मेवारियां भी अधिक हैं.
आगामी पाँच वर्षों में बिहार सूर्य की तरह चमक उठेगा. इस सकारात्मक वातावरण में उसके उद्यमी बेटे अपनी सरजमीं पर लौटेंगे. बिहार ने पूरे देश को एक दिशा निर्देश दिया है. एक रास्ता सुझाया है. विकास को केन्द्रीय मुद्दे के रूप में स्थापित किया है. नितीश जी ने कहा कि काम करने वाले का समर्थन करके बिहार ने इतिहास बनाया है.
  महात्मा गांधी और श्री जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में हुई क्रांतियों के बाद आधुनिक भारत के वर्तमान में यह घटना तीसरी बड़ी जनक्रांति है. विकास की इस जनक्रांति की लहर में पूरा देश बह जाने वाला है. उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा जैसे राज्य नजदीक है इसलिए इन राज्यों में आत्ममंथन की लोकतान्त्रिक प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद की जानी चाहिए.
नितीश कुमार की जीत नीति और सच्चाई की जीत है. आम इंसान की जीत है.   

सोमवार, 22 नवंबर 2010

जय विश्वमित्र की माटी! जय भोजपुर!

घेरो! घेरो! घेरो!!!!! हांका डालो .दौड़ा कर हंफा दो! इ हुंडार सब भागने न पाए. पहली बार इ सब रौशनी देखा है. सर्वेश्वर दयाल सक्सेना के शब्दों में कहूँ तो -
भेड़िये की आँखें सूर्ख हैं
 तुम उसकी आँखों मवन अपनी आँखें डाल दो
 जबतक तुम्हारी आँखें सुर्ख न हो जाएँ
 भेड़िये दाँत दिखायेंगे, डरायेंगे
तुम न डराओ न डरो
तुम मशाल जलाओ
वे डरेंगे क्योंकि भेड़िये मशाल नहीं जला सकते
भेड़िये भागेंगे
तुम उनका पीछा करो
दौडाओ
गहरे जंगल तक खदेड़ डालो
भेड़िये फिर आयेंगे तुम्हे मशाल की याद दिलाने के लिए.

(स्मृति के आधार पर लिखा है इसलिए कुछ भूलें भी हो सकती है लेकिन इस वक़्त  जरूरी सन्देश मेरा उद्देश्य है. किसी के पास इस सिरीज की और कवितायें हों तो कृपया प्रकाशित करें.)
साथियों,
 भोजपुरी भाषा, भोजपुरी माटी और भोजपुरी माई की लाज की रखवाली के लिए उठ खड़े भाइयों! इन बेहोश, मदहोश बदमाशों को हर तरफ से घेरो! अपने समाज को अश्लीलता से और अपनी भाषा को घटियापे से मुक्त कर लो. आखिर हमें अपने बच्चों को एक साफ- सुथरा आसमान और एक सम्मानजनक मातृभाषा देना है. एक तिली की रोशनी से ये तिलमिला गए हैं. हर दिल में सचाई की आग जलाओ क्योकि ये लफंगे सचाई नहीं  सह सकते. इन्हें मिटा डालो. ये अन्धेरा उगल रहे है. ये घास-फूस हैं, फसल तबाह कर रहे हैं. ये 'डिस्को' हैं. (डिस्को उस पौधे को किसानों ने नाम दिया है जो पिछले दास सालों में एक खतरनाक पौधे के रूप में उभरा है.जो समूची फसल का नाश कर देता है.) तो ये डिस्को है दिमाग, दिल को काबू में रखते हुये ज्ञान, बुद्धि, विवेक और साहस के साथ इनको साहित्य, सिनेमा के मैदान में कुशलता से कुश की तरह  तोड़ डालो. ध्यान रहे, न तो हमें इनकी भाषा का प्रयोग करना है न इनके तरीकों का. हमें अपना स्तर नहीं छोड़ना है और इनकी बदनीयत हरक़तें छुडा ही देना है. हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं एक प्रवृति से है. हम सचाई के पक्ष  में हैं.
एक आम इंसान होने के नाते अपने बच्चों को  एक साफ- सुथरा आसमान और एक सम्मानजनक मातृभाषा देना हमारा कर्तब्य  है. इसको बिगाड़ने वाला कोई सेलिब्रिटी हो या धन्ना सेठ उसको मुहतोड़ जवाब देना हमारा नैतिक कर्तब्य है.यही समय है ये साबित कर देने के लिए कि आप  भोजपुरी माई के मर्द बेटे है.
घेरो! घेरो! घेरो!!!!! हांका डालो. दौड़ा कर हंफा दो! इ हुंडार सब भागने न पाए. पहली बार इ सब रौशनी देखा है.
 जय विश्वमित्र की माटी! जय भोजपुर!

शुक्रवार, 19 नवंबर 2010

A nice chat with Rajni Kanth

 A nice chat with Rajni Kanth
Today, 19-11-2010
3:32pm
Anupam-Namskar.

Rajni Kanth- Hello!

Anupam-How are you Sir?

Rajni Kanth-Fine Thank U

Anupam-welcome, I will like to see you some day.
Rajni Kanth-Let's hope.
Anupam- i trust in myself.
Rajni Kanth-Me too.
That's thre best part.

Anupam-I have learned from you too.

Rajni Kanth-We learn from every thing every one. It's quite Human.
right.
Only Rajnikanth Came LEARNT !
Anupam-hahahahaha,
 love, humanity, kindness are basic things or softwares for human being..
I know that you are a common man
and you laught with yourself
Your roots are in earth
Rajni Kanth- Anupam ji, Sorry to say, but I consider this a personal insult,when U call me a " common man".LOL. I am super natural

Anupam-I know that you know the simple funda of life by birth that is love yourself.
sorry with a ha ha ha sir.
Rajni Kanth- Do U know few days back, Superman, Spider man, Batman & Shaktiman came to my home.....On Guru Poornima !!!
Anupam-oh please, tell me..
Rajni Kanth-Yeh...It's like that.
Anupam-then i think you have invited them/
Rajni Kanth- No. Pls read it again !
Anupam-For to narrate some tips?
Rajni Kanth- No. They came to my house on Guru Poornima. (Teacher's Day )

Anupam- I know that this is not a joke.lol
Rajni Kanth-Yes. This is not a joke.
Anupam- When i have seen your first film in a kasbaa of Bihar, No .. i would like to write it on my blogg. Filhal Sadar pranam. mijhse chat karne ke liye thank you.
Rajni Kanth-Thanks.
Anupam-Yes, Sir, i was just saving this beautiful chat on my desktop.
being a writer, its my duty to collect right gems of emotions, thoughts and words.so. now iam ready for next chat.
i am from Bihar, studied in Banaras Hindu University and FTII, working in film/tv industry with two published books and too much live for the art world, basically a poet by heart.This is I sir.
A doctorate degree in screenplay, first book on Indian film theory and a superstar by birth.
Rajni Kanth-That's Great.
Thank you sir.
Anupam- And I never visualize to write a film starring you.Sorry sir, i myself is surprised!
 Rajni Kanth- LOL.
Anupam- I am here in Mumbai(Bombey) from may 2000, I have joined several film festivals and enjoyed world cinema worked for living and written scripts for the future ( that is my present). I have good godaam of film scripts. i love to share with you.
Rajni Kanth- Maybe some day.
Anupam- i trust in hope.
I will prepare for that day but iam happy to share it on facebook too.
Rajni Kanth-ok.
Anupam- Thanks.
would you love poetry?
Rajni Kanth- ......
Anupam- Sir, I am not going to render my poems so go on lol

Rajni Kanth- My point of view to poems is quite different.
Anupam- You are a poet in natural living.. I appreciate it.
Rajni Kanth- Actually my point of view to everyone is quite different
Anupam - ok.
Rajni Kanth- To be or not to be? That is the question.
Anupam - ok.
Rajni Kanth- The answer? Rajinikanth.
Anupam - Agree sir ji.lol
Pra ji tussi great ho..Panjabi me kahu to.
Rajni Kanth- Rajnikanth understands and can speak each & every language
Very big sorry pra ji.
Anupam - Meri kismat sudhar gai sir, mere andhere chale gaye kyoki aapki meharbani mujhe mil gai..
Rajni Kanth-Andhere se yaad aaya..
Do U know why Rajnikanth wears Sunglasses?
 Anupam - ji.nahi janta.

Rajni Kanth-To protect the SUN !!!!!

Anupam - ok. nahi to duniya me andhera fail jayega.
its your kindness great man.
Rajni Kanth- Ok Mr Anupam. Have a nice day.
Bye.
Anupam - ok. bye sir.lol
have a nice day.
You are not online.
You are online.