सोमवार, 17 दिसंबर 2012

थैंक यू सुपर स्टार आमिर खान !



स्टार?

"मुझे लगता है कि स्टार में एक स्टाईल होनी चाहिए जो मेरे पास नहीं है। स्टार तो सलमान, शाहरुख़ और संजय दत्त हैं। उनके आते ही लगता है कि स्टार आया! मुझे भी लगता है।" अद्भुत प्यारी हंसी के साथ कहा आमिर खान ने और आगे जोड़ा - 'मैं तो छुपते- छुपाते आता हूँ .' और जोरदार ठहाका लगाया।
आमिर खुद को अलग हटकर देख सकते हैं। आमिर कवियों की तरह संवेदनशील है, किसी पत्रकार की तरह तेज और प्रतिबद्ध हैं। एक आम भारतीय लड़के की तरह अपने देश और घर से उनका जुड़ाव उन्हें सहज ही आम और खास सबके बीच सर्वाधिक प्रतिष्ठित सितारा बना देता है।
आमिर खान ने एक संस्मरण सुनाया - " फरहान अख्तर 2 साल बाद जब 'दिल चाह्ता है' की स्क्रिप्ट सुनाने आये तो वह काफी बदल चुकी थी।मैंने उनसे पहली स्क्रिप्ट मंगवाई। उसको सुना। फरहान भी मेरे साथ ही आश्चर्य चकित थे कि दूसरे ड्राफ्ट में इतना चेंज कैसे आ गया ? दरअसल थोड़ा  थोड़ा  कर के उन्होंने बदल होगा, रोज एक एक चीज बदलती गई और .... तो ऐसा भी होता है। "
आपकी अदालत में रजत शर्मा और आमिर खान की बातचीत मेरे लिए एक यादगार अनुभव है। आमिर के अनुभव से बहुत सी बातें मैंने सीखीं और खास बात ये सीखी कि स्क्रिप्ट की पहली स्टोरी लाइन को ही मुख्य मानाना चाहिए। मैंने अपनी एक स्क्रिप्ट के कई ड्राफ्ट पढ़कर इसको सच पाया। अगर बदलने लगे तो कहानी बदल जाएगी। फिर अच्छी या बुरी वह दूसरी कहानी होगी।

है न सीखने वाली बात एक सर्वाधिक सक्षम फिल्म कलाकार से!

 थैंक यू आमिर खान !

डॉ। अनुपम

गुरुवार, 13 दिसंबर 2012

नया सिनेमा और ....नया क्या है ? का सवाल



1968 में एक विचारधारा को लेकर बीस, पचास बौद्धिक उठ खड़े होते हैं और एक नई  धारा फूट पड़ती है और कुछ ही समय बाद एक अकेला आदमी रास्ता बनाता आगे बढ़ता दीखता है। कहाँ गए सब ? और यह अकेला महारथी श्याम बेनेगल है।
 एक फिल्म के कला फिल्मकार आते हैं, एक या दो फिल्म बना कर परम कन्फ्यूज होते जाते हैं। कुछ सफल कुछ अर्ध विफल और कुछ असफल होते हैं। जनवादी विचारधारा को आधार में रख कर 1940 में शुरू हुआ इटली का न्यू वेला सिनेमा हिंदी में 1968 में गमले में उगाया जाता है। इसकी कलम मृणाल सेन लेकर आये क्योंकि कला सिनेमा बंगाल में 1952 से ही फल फुल रहा था।
 अब तो नया सिनेमा की बात करना ओल्ड फैशंड हो गया है।
आज के कई फ़िल्मकार उत्तर कला सिनेमा की कड़ियाँ हैं। जब इनका मजबूत समय आया तो ये सितारों की तरफ देखने लगे और स्क्रिप्ट इनकी पहली पसंद नहीं रह गई।
ये चाहें तो नया सिनेमा के लिए एक शक्तिशाली आधार बना सकते हैं। अपनी मूलभूत सोच की धारा को, जो की इनकी आरंभिक फिल्मों में दिखाई देती है, ये बहुत प्रभावशाली बना सकते हैं।
सेंसर्ड होने के बाद हर फिल्म कमर्शियल होती है। गोविन्द निहलानी
सिनेमा व्यवसाय है लेकिन सिर्फ व्यवसाय नहीं - दयाल निहलानी
आज के सिनेमा को देख कर मै  25 साल का युवा होना चाहूँगा, आज हर तरह की फिल्मों का माहौल है। श्याम बेनेगल
फ़ोकट में सिनेमा देखनेवालों के लिए मै फिल्म नहीं बनाऊंगा। प्रकाश झा

इन सभी फिल्मकारों के विचारों को  एक सूत्र में बांध कर इस पर दादा साहेब फालके की एक टिपण्णी रखता हूँ - "सिनेमा मनोरंजन तो करता ही है, साथ साथ ज्ञान वर्धन भी कर सकता है।"
इस विचार के आईने में एक बार विचारवान फिल्म कर्मियों को एकजुट होना चाहिए।
आमीन -
डॉ। अनुपम

शनिवार, 13 अक्टूबर 2012

पढ़े लिखे लोग फिल्म इंडस्ट्री में आयें .


 ( पढ़े लिखे लोग फिल्म इंडस्ट्री में आयें -धुंडीराज गोविन्द फालके, १९२०, नवयुग पत्रिका, मराठी,बीसवीं सदी के भरत मुनि के नाम से नवाजे गए भारतीय सिनेमा के पितामह ने इसी शीर्षक से एक आलेख लिखा था.)


मैं पच्चीस साल की उम्र से फोर्टी प्लस एक्टर्स के लिए स्क्रिप्ट्स लिख रहा हूँ लेकिन जब उनके पास स्क्रिप्टें लेकर गया तो पता चला कि वे सब के सब पच्चीस साल के जवानों का रोल करना चाहते हैं.  हमारी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर मच्योर नहीं होना चाहते, वे किशोर बने रहना चाहते हैं. ऐसे में अगर सिनेमा भी लौंडे पने से बाहर नहीं निकल पा रहा है तो हैरानी की कोई बात नहीं.
इस निरर्थक मनोरंजन से अलग एक गंभीर सिनेमा कि जरुरत है. अब देखिये, हमारे यहाँ सिर्फ सोलह से २७ के बीच की उम्र के लोगों के लिए सिनेमा बनता है. बच्चो और बड़ों के लिए हमारा सिनेमा उद्योग  फेल है.  एक बड़ा कंज्यूमर है जिसके लिए हिंदी सिनेमा उद्योग में प्रोडक्ट नहीं बनता है . एक काफी बड़ा दर्शक वर्ग है जिसे सिनेमा हॉल तक खीच लाने की क्षमता हमारे फिल्मकारों में नहीं है. इक्का दुक्का अपवादों की बात छोडिये, मॉस प्रोडक्शन की बात करिए.
हिंदी में १९६८-७० में इसी तरह की सोच को कला सिनेमा के रूप में आकार मिला था.  फिलहाल बहुत तरह का सिनेमा बने तभी हम इस उद्योग पर अपनी पकड़ बनाये रख सकेंगे. व्यावसायिक संघर्ष अब विश्व स्तर पर है. हिंदी सिनेमा को अब सबसे ज्यादा खतरा अंग्रेजी के विविध रंगी और मच्योर सिनेमा से है.
हिंदीतर भाषाओं की फिल्में जो लोग देख पाते हैं वे मच्योर सिनेमा का मतलब बखूबी समझ सकते हैं.
तो अब मैं अपनी कुछ फिल्मों में एक्टिंग भी कर रहा हूँ.
बनारस में दस साल तक एक कवि का सम्मानजनक जीवन जीते हुए मैं प्रसिद्धि और चमक के अच्छे -बुरे असर को जानता हूँ. आदमी रुक जाता है. एक रूप में बंध जाता है. उस से बाहर नहीं निकलना चाहता. उसकी इमेज ही उसकी खोल और कब्र बन जाती है. इक्कीस साल की उम्र में हर तरफ अपने लिए आँखों में चमक देखना किसी को भी घमंडी बना देने के लिए काफी हैं. मेरी कवितायेँ लोगों की जुबान पर थीं. एक समय ऐसा भी आया कि मैं चौबीस घंटे कविआया हुआ रहने लगा. फिर मैंने काफी धक्के खाने के बाद कविता लिखना जारी रखते हुए, कवि दिखना, बनना छोड़ दिया. दरअसल सितारा बनते ही इन्सान की अक्ल फूल जाती है. यहाँ जो सम्हल गया वो बच गया.
जमीन पर खड़ा एक सहज , सामान्य आदमी बने रहना ही असली कलाकारी है.
दादा साहेब फाल्के ने १९२० में आह्वान किया था - "पढ़े लिखे लोग फिल्म इंडस्ट्री में आयें." आज उसको दोहराने की जरुरत है.
किसी भी उम्र का  एक पढ़ा लिखा , अनुभवी और तैयार इंसान ही फिल्म में अभिनय करने योग्य होता है. नाटक और फिल्म के अभिनेता में अंतर होता है. नाटक में अभिनेता चाहिए फिल्म में कास्ट. फिल्म में एक तैयार पर्सनालिटी की जरुरत होती है जिसे अभिनय भी आता हो. इस फर्क को ध्यान में रखते हुए मैं आह्वान करता हूँ कि पढ़े लिखे लोग फिल्म इंडस्ट्री में आयें. विकसित मनुष्य ही फिल्म में अच्छा अभिनय कर सकता है.
मेरा फ़िलहाल ऐसा ही सोचना है.
 डॉ. अनुपम
(निर्देशक की डायरी, २६)

बुधवार, 5 सितंबर 2012

भेड़िये मेमनों को पालते हैं ?


गाँव के भेड़िये गाँव में तुम्हें  नहीं रहने देंगे
शहर के जानवर महानगरों के भेड़ियों के आगे तुम्हे डाल देंगे
मेमनों को फुसलाये रखने के लिए भेड़िये
मेमने को आगे कर देते हैं,
घर से,गाँव से, राज्य से, देश से,
वे तुम्हे हर जगह से निकाल लेंगे -
वे तुम्हे थाल में सजना सिखायेंगे
उकसायेंगे,
तुम बेतहाशा भागोगे महानगरों की तरफ
वे धीरे से हाथ बढ़ाएंगे तुम्हारे गाँव की तरफ.

तुम्हारी जमीनें उनका फार्महाउस बनेंगी
तुम्हारे घर उनके गोदाम,

अगर तुम मेमने हो तो तुम्हारी यही गति है

क्योंकि अन्दर ही अन्दर
इस सरजमीं पर पूरा भेड़िया राज है
छछूंदर के सर पर ताज है.

अनुपम , ६-०९-१२

रविवार, 8 जुलाई 2012

MAINE LAAKHON KE BOL SAHE (DADRA): 1.


वर्तमान समय और आलोचना 

साहित्य हो या सिनेमा इस वक़्त किसी की आलोचना करना ठीक नहीं माना जा रहा है. वस्तुतः इस वक़्त हर कला और हर कलाकार बाजार में खड़ा है. आपकी वस्तुगत आलोचना उसका बाजार बिगाड़ सकती है.  इसका असर साहित्य और सिनेमा के हक़ में नहीं है. आलोचना रचनाकार को और बेहतर लिखने या रचने के लिए प्रेरित करती है. लेकिन आलोचना को लेखक और निर्देशक बहुत व्यक्तिगत स्तर पर ले रहे हैं. प्रतिउत्तर देने की जगह प्रतिक्रिया कर रहे हैं. ऐसे में दुष्यंत कुमार का यह शेर सामयिक हो जाता है -
मत कहो आकाश में कुहरा घना है,
यह किसी की व्यक्तिगत आलोचना है. 
 इस लिए सिर्फ शुभ शुभ बोलें. 
हालाँकि आलोचना का उद्देश्य रचना को और सुन्दर, सार्थक बनाना ही होता है. 
सबका शुभ हो. 
अनुपम 

शुक्रवार, 6 जुलाई 2012

कला का वर्तमान समय और काशी का अस्सी 

गैंग्स ऑफ़ वासेपुर देखने और उसकी भाषा ( फिल्म भाषा नहीं, संवादों की भाषा क्योंकि फिल्म भाषा पर हमारे फ़िल्मकार सोच लेते हों तो वही काफी है, पत्रकार और प्रतिक्रियाकार तो बिलकुल नहीं सोचते .) की भारी आलोचना सुनने के बाद मैंने फिर से काशी का अस्सी पढ़ा. एक पाठकीय नजरिये से देखने पर  इस उपन्यास में वर्तमान समय को जिस मजबूती से पकड़ा गया है, वह आश्चर्यजनक है. मैं अभिभूत हो गया. यह अपने समय का एक अनूठा दस्तावेज है. 
 मैंने अपने आठ वर्ष  डॉ. काशीनाथ सिंह के सानिध्य में बिताये हैं. आलोचना और सीधे सच बोलना भी इनसे सीखा है. डॉ. काशीनाथ सिंह एक साइलेंट लेखक हैं और बेहद -बेहद अच्छे गुरु.
चाणक्य सीरियल और पिंजर फिल्म से अपनी गुरुता को जगत विख्यात कर चुके डॉ. चन्द्र प्रकाश द्विवेदी की इसी उपन्यास पर आधारित फिल्म मोहल्ला अस्सी  का इन्तजार है. चंद्रप्रकाश द्विवेदी एक जीनियस डाइरेक्टर और साथ ही अपनी फिल्मों को लेट करने के लिए भी जगत विख्यात हैं.
 ये फिल्म कब आएगी भाई ? कोई तो बताये...?

अनुपम 
6-07-2012

गुरुवार, 5 जुलाई 2012


विकास के नाम पर 


भवनों के बीच
 उग आते पहाड़ों ने 
कविताओं का नुकसान किया है. 

मेरी खिडकियों के बाहर की हरी जमीन
मेरा चित्रपट
जहाँ देखी सफ़ेद बगुलों की पाँत, मेला, बारात ;
जबसे वह  खुला उद्यान 
भवन के नाम कुर्बान होना शुरू हुआ है 
मेरी कविताओं का 
बड़ा नुकसान हुआ है. 

सच तो ये है कि आज कल साहित्य के नाम पर
ब्लोग्ग पर, वाल पर 
कूड़ा लिख रहा हूँ. 

पुरानी कविताओं में अर्थ ढूंढ़ रहा हूँ.

 मेरी खिड़की के बाहर 
एक चौदह मंजिली इमारत उग आई है,
जिसने छीन लिया है 
हमारा खिड़की भर आसमान

और बिना आसमान के 
कहाँ लिखूं  मैं कवितायेँ ?

अनुपम 




रविवार, 1 जुलाई 2012

पत्थर - १

                                                     

अफ़सोस नहीं कि हीरे की तलाश में मैंने राह चलते पत्थरों को उठाया 
अपनाया 
घर ले आया 
सँजोया
उन्हें पाया
 खोया 
अफोसोस नहीं कि हर पत्थर में मुझे हीरे की सम्भावना दिखी.
ह्रदय की निसैनी पर 
नज़र की छैनी से
 तराश देने की कोशिश की - 
कुछ तो निखर गए 
कुछ बिखर गए
कुछ टूट गए 
कुछ रूठ गए 

कुछ बहुत पीछे छूट गए .

मैंने अनुभव से जाना कि हर पत्थर में एक हीरा है,
जिन्हें उन आँखों कि तलाश होती है 
जो उनके हीरेपन को बूझ ले.

कविता सी ये पंक्तियाँ 
महाकवि के काव्य को समर्पित -
"मुझे भ्रम होता है कि हर पत्थर में एक हीरा है
हर छाती में विमल सदानीरा है."

( मुझे कदम कदम पर, मुक्तिबोध)  


   अनुपम 

( २९-०६ - २००८ , नाय गाँव, )  

गुरुवार, 21 जून 2012

निर्देशक की डायरी २४


निर्देशक की  डायरी २४ 
अनुभव सत्य !
 स्क्रिप्ट पर मेहनत की जाये तो....

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर सारे विश्व में फिल्म लिखने के लिए लेखक नियुक्त (अपोइन्ट) हो जाता है. उसे फिल्म के रिलीज़ तक एक सैलेरी आती है. रिसर्च से लेकर लिखने, सुधारने, तराशने के लिए उसको हर मदद दी जाती है तो एक बड़ी फिल्म सामने आती है. सिर्फ एक फिल्म लिखकर बाहर के देशों में लेखक आजीवन आर्थिक रूप से आजाद हो जाता है. प्रोडक्शन को भी उसे एक निश्चित प्रतिशत रौयल्टी देने में ख़ुशी होती है. आपको अगर यह पता करना हो की एक फिल्म कितनी दफा और कितनी मेहनत से लिखी जाती है तो 'स्क्रिप्टो रामा . कॉम' पर जाकर हजारों पटकथाओं के तीन से ज्यादा ड्राफ्ट पढ़ सकते हैं. 
संगीतकार जोड़ी राजेश - रजनीश से बात करते हुए पता चला कि 'कास्ट अवे' कि स्क्रिप्ट २५२ बार लिखी गई. 
 हमारे यहाँ लेखक का इम्तहान लिया जाता है. उम्मीद की जाती है कि लेखक पूरी फिल्म अपने दम पर कर के ले आये और उसे एक कीमत पकड़ा कर चलता कर दिया जाता है. बड़ी बड़ी फिल्मों के जानदार लेखकों को आज भी हमारी फिल्म इंडस्ट्री दस बारह लाख से ज्यादा नहीं देती. एक दौर था जब हमारे यहाँ भी लेखकों पर, लिखने पर दिल खोल के खर्च किया जाता था. लेकिन वह इतिहास बन गया. 
लेखन को महत्त्व नहीं देने के चलते हमारे यहाँ ओरिजिनल फ़िल्में कम बनती हैं और हमारे निर्माता बाहर कि फिल्मों के कथानक और मेकिंग उठा लेते हैं. है तो यह बहुत शर्म की बात और इसकी भर्तस्ना होने के बावजूद हम शर्मसार नहीं हैं. या शायद आसान ढर्रे पर चले जाने की आदत हो गई है. और आदतों से शर्मिंदगी चली जाती है.
 दरअसल छोटी मंजिलें जल्दी मिल जातीं हैं, बड़ी मंजिलों के लिए ज्यादा चलना पड़ता है.  इस के कारण विश्व सिनेमा में हमारी वही जगह है जो हमारे सामने रिजनल सिनेमा की है. 
 जावेद अख्तर के प्रयत्नों से अब लेखकों को रौयल्टी मिलने की स्थिति बन गई है हालॉकि निर्माताओं को इसके फायदे समझने में थोडा वक़्त लग रहा है मगर अच्छे परिणाम उम्मीदें जगा सकते हैं. इंडस्ट्री में कुछ सफल कलाकार और प्रोड्यूसर लेखक को नियुक्त करने की पहल कर रहे हैं.
जिस दिन निर्माता लेखक को रानी मधुमक्खी कि तरह सम्हालना सीख जायेंगे, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का भाग्य चमक जायेगा. स्क्रिप्ट पर मेहनत की  जाये तो कॉपी फिल्मों पर खर्च होने वाले बजट के आधे में ओरिजिनल और बेहतरीन फ़िल्में दर्शकों को वापस थियेटर तक ला सकती हैं. 

शुभकामनाओं के साथ !
डॉ. अनुपम ओझा 

शुक्रवार, 27 अप्रैल 2012


1.
कुहासे से 

उसने कहा - 
मेरी आँखों कल इए एक खूबसूरत शब्द दो .

कई गुलाबी शब्द
 मेरी तर्जनी से लिपट गए 
कुछ भर गए उसकी अंकों में .

कुहासे से 
उसकी पलकों पर लिखा - छल 
 छल .........छल .

इस तरह मैंने अपना 
सबसे सुंदर सपना 
उसकी  आँखों  में आँज दिया .
2.
क्षण

क्षण मुग्धता की सीमा में बाँधते हैं

मै धीरे से
कन्धों से उनकी बाहें हटाता हूँ 
चल देता हूँ

वे निशाना साधते हैं

आमंत्रित करता हूँ
बल देता हूँ

हारता नहीं
छल देता हूँ. 

अनुपम ( जलतरंगों की आत्मकथा, किताबघर, १९९२ )

बुधवार, 18 अप्रैल 2012

दो सपनो के बीच / मुक्त छंद


दो सपनो के बीच 
अनुपम 
मै एक सपने से दूसरे सपने की यात्रा करता हूँ
दो सपनो के बीच खाइयाँ होती है
घाटियाँ होती हैं,
गहराइयाँ होती हैं.
मै उन घाटियों में गिर जाता हूँ
मर जाता हूँ. 
और अगले सपने के पंखों पर 
अग्नि अक्षर लिख रहा होता हूँ.

मै यात्रा करता हूँ -
एक विचार से दूसरे विचार तक.

तुमने इतनी बार कहा कि
मै तुम्हारे सपनों का हिस्सा नहीं !
कि सोचने लगा - सचाई का हिस्सा तो नहीं !

लेकिन 
मै तो 
 एक सपने से दूसरे सपने की यात्रा करता हूँ ...

रविवार, 15 अप्रैल 2012

भारतीय सिने-सिध्दांत [ INDIAN FILM THEORY ]

फिल्म निर्देशक का माध्यम है......
लेखक, चित्रकार या मूर्तिकार को अनात्म उपादानो से अपने सृजन को आकर देना होता है. मूर्तिकार को मिट्टी, पत्थर, लकड़ी या धातु से अपनी बात कहलवानी होती है: चित्रकार को रंग और कैनवस से, लेखक को स्याही से. निर्देशक का माध्यम जिन्दा आदमी है - अभिनेता ! यहाँ अभिनेता थियेटर से अलग है . एक जिन्दा आदमी  मिट्टी, पत्थर, लकड़ी या धातु नहीं है ! वह रंग और कैनवस भी नहीं  है . भरतमुनी कहते हैं कि" अभिनेता को आईने की तरह पारदर्शी होना चाहिए."  यह विचार नाटक के लिए चाहे जितना सही हो लेकिन सिनेमा के लिए तो मन्त्र है . फिल्म का अभिनेता मैनरिज्म का शिकार होकर स्टार में ट्रांसफोर्म हो जाता है .
स्क्रिप्टें  सम्हाल  लीजिये . इंडीपेंडेंट सिनेमा  की आँधी उठने  ही  वाली  है .
                                                                                                                    क्रमशः 

शनिवार, 7 अप्रैल 2012

Business plan of BhoR: the early morning




Business plan of BhoR:  the early morning

Producer:                   Dr. Anupam B. Ojha

Address:                      603, H-Wing, Gaurav Galaxy, Phase -1,
                                    Mira Road, (East), Thane -– 401 107
                                    Mumbai
Film Production:             Fereewalaa Film Productions

Film Title:                    BhoR:  the early morning
Language:                        English, Hindi.
Film Theory:               Gurilla Film Theory.
Time Frame:                           A time frame for production and release – 3 Months for Pre production
                                     casting, song, location, set etc. 30 days for shooting and 6 months   
                                        for  Post production, marketing, ad and release. Total 10 months.
Talents:                       Raghubir Yadav, Yashpal Sharma, Deepraj Rana, Sujata
Kumar, Asima Bhatt, Priya Gaud and Ravikisan like actors will contribute their talent in this precious Project.
Director:                      Dr. Anupam B. Ojha.  A  writer/ Director and film Philosopher with One book on Indian Film theory ( Bhartiya Cine- Siddhant) and one short film( Mothers.. a short Story). He has derived a Film Theory ‘Gurilla Cinema’ for masses.
Positive Comparison:     Pather Panchali has re-established Bengali culture on screen and
                                      BhoR:  the early morning will show unseen beauty of Bhojpuri culture.

Special aspects of the production:    Shooting with Red One Camera or five - D.
We have already researched and collected variety of folk songs like ropani, sohani, jatsar, nirgun, biraha etc which will be included in this film BhoR:  the early morning.
Risk involved in this project: Any commercial production company is not interested in making a film based on the culture North India. We have tried a lot since last 10 years. This project will be completed only if Government or likeminded people will finance or donate for this film BhoR:  the early morning.
Logo :                        
Financing:
1)                  Seed-capital had already been invested by Fereewalaa Film Productions as per Film Writers Association rate
Story- 4 lakhs
Screenplay- 4 lakhs
Dialogue- 4 lakhs
Research- 2 lakhs
Storyboard- 10 Thousand
Budget Topsheet- 11 Thousand
Logo- 10 Thousand
Business Plan- 5 Thousand

Thus the total sum of 14.36 lakhs

2)                  Rest 2 Crore finance and other privileges from Bihar Government to recreate Bhojpuri Culture on Screen.


Genre:                         Inspirational, Romantic, Comedy.

Movies with similar theme:
1)                  Pather Panchali
2)                  Do bigha Jameen
3)                  Mother India
4)                  Teesari Kasam

Type:               Commercial Classic.

Length:                       130-140 Minutes

Category:        Starrier with Songs.

Audience:       Audience of all groups.





Project of BhoR: the early morning
Any product has three steps of development: Pre production, Production and Post production.
Pre production- Story and research (Dr. Anupam Ojha), screenplay & dialogue (Sumita), songs (Dr. Deo), storyboard (Sumeet S.), budget (Uday.) Music will be created by Pt. Chetan Joshi and Dr. Paramanand.
Budget of the Bhor is Two Crore till the release of first print.

Shooting planBhoR will be shot in western Bihar.
 We have planned to shoot on digital format. It will be cost effective and time saving.
Production and Post-production – After editing and sound mixing we will go for DI (Digital Intermediate) and blow up in 35 mm.
Shooting is scheduled in the month of November and December 2012 (15days) and Feb and March 2013(15 Days).
 As soon as shooting will be completed Post production, PR/Publicity will be done in next couple of months and the release of the film will be done within a period of 10 months from the date of shoot.
Some prominent distributors are already convinced and promised to buy the film BhoR.
We trust; film will get grand appreciation and will return good profit.
Marketing and Release plan
As everyone knows Two Crore is a very small budget for an English film and the major returns are from the multiplexes may be more than Three Crore and Hindi Version has 5 Bhojpuri territories and we expect to sell the film at the rate of 15lakhs per territory. So that comes to 75lakhs and the satellite rights account for 50 lakhs. Apart from that overseas rights are expected around 50 lakhs. So the total amount expected is 4 Crore 75 lakhs minimum. And the remaining profits will be how the film fares in the theatres and other territories in India and abroad.



Plot: BhoR:  the early morning.
It is the story of an old couple who love each other so deeply that they cannot think of a morning without each other.
One morning the wife passes away. The old man completely believes that he will not see the next morning.
It becomes a single day in which he has to fulfill a promise made to his beloved wife.
It is the story of a single day with a flashback reflecting their love story, and small interesting incidents happening in their life span.
Atmosphere of the film reveals the class and mass culture of Bhojpuri speaking area.
Background music of BhoR will explore variety of folk songs.
It is the story of married love life, liking, disliking, understanding, compromise, rising of love between them etc.
Love, that has changed them, then their circle and then all the surrounding.
Love can change the world.










OBJECTIVES OF THE FILM BhoR: the early morning

The main objective of this film is to highlight the culture of Bhojpuri speaking people of North India. Bhojpuri as a language is famous for its folk culture, beauty, sweetness, roughness and straightforwardness. It is a language of humanity, love and loyalty.

It strengthens Hindi by contributing power, words, phrases and style. It is not strange that this language is loved by people of other linguistic backgrounds also. Thousands of people speak Bhojpuri in Mauritius (Africa), Sudan (Africa), Fiji (Australia), Surinam (South America) etc. The film titled ‘BhoR:  the early morning. is going to present fresh waves of emotion and entertainment to all the Bhojpuri loving people.

The film presents good and positive aspects of both lower and upper class people of a Village in Bhojpur region. The culture of Bhojpur region is a lyrical one. The story of the film contains most of the rituals and ceremonial songs (rhythm) as its background. Bhojpuri culture is as stringed as pearls in the story, including Nautanki tradition, to present an outstanding impact and a memorable experience on the audience. However the languages of this film are English and a mixed language of Hindi and Bhojpuri, but its soul is Bhojpuri. Songs and Chorus will be in Bhojpuri even in the English version.
This film project is a result of our research and dedication for Bhojpuri culture for decades. We have finished scripts in English, Hindi and Bhojpuri. We have already researched and collected a variety of folk songs like ropani, sohani, jatsar, nirgun, biraha etc which will be included in this film BhoR:  the early morning. This film is going to re-establish the glory of folk culture of North India.










PRODUCTION BUDGETING PROPOSAL
Schedule + Budget 30 Days Shoot

TITLE: BhoR:  the early morning
PRODUCER: Fereewalaa Film  Productions
DATE: ----/----/-------------

DIRECTOR

11lakhs







WRITER---




STORY/ SCREENPLAY DIALOUGE

12 lakhs


RESEARCH

2 lakhs







MUSIC + MUSIC DIRECTOR

5 lakhs







CAST

25 lakhs







OFFICE Exp.Pre/Post

2  Lakhs







CINEMATOGRAPHER

2 lakhs







ART DIRECTOR / STORYBOARD

75 thosand







EDITOR

1.5 lakhs







SOUND RECORDIST + Boomer

55 thousand







COREOGRAPHER

80 thousand







STUNT/ Sfx. DIRECTOR

50thousand







STILL PHOTOGRAPHER+ Acces.

50 thousand







MAKE UP MAN

50  thousand







HAIR DRESSER

50  thousand







COSTUME DESIGNER

50 thousand







PRODUCTION DESIGNER

50 thousand


EXECUTIVE PRODUCER

50 thousand


PRODUCTION MANAGER

50 thousand


ASSISTANTS---




ASSOCIATE DIRECTOR  - 1

50 thousand


Asst. DIRECTOR                -2

50 thousand







ASSOCIATE CINEMATOGRAPHER -1

50 thousand


Asst CINEMATOGRAPHER-2

50 thousand







Asst. ART DIRECTOR -1

40 thousand


SETTING BOY-3

30 thousand







Asst. SOUND RECORDIST -2

20 thousand







Asst. COREOGRAPHER -2

20 thousand







Asst. STUNT/ Sfx. DIRECTOR -2

20 thousand







Asst. MAKE UP MAN -2

20 thousand







Asst. HAIR DRESSER -2

20 thousand







Asst. COSTUME DESIGNER -2

20 thousand







Asst PRODUCTION MANAGER -2

20 thousand







SPOT BOY -4

40 thousand







CAMERA ATTENDENT -2

50 thousand







LIGHT MAN             - 8

80 thousand





































EQUIPMENT

CAMERA/ MONITOR - 2

2.35 lakhs


LIGHTS / REFLECTOR

2.5 lakhs


SOUND RECORDER/BOOM

1 lakh


GRIP

50 thousand


CRANE/ GIMI GEEP/TROLLY       5 days

1 Lakh


GENERATOR

2.5 Lakhs

















RAW STOCK

PICTURE NEGATIVE – 35, 120/150

18  lakhs


SOUND TAPES

15 thousand


BETA TAPES

15 thousand


PROPERTIES


1 lakh








LOCATION HIRE

1  lakh


SET CONSTRUCTION

3  lakhs


DRESS COSTUME

1  lakh


MAKE UP ACCESSORIES

25 thousand







FOOD/ CATERING

FOOD

2 lakhs


LODGING

1.5 lakhs


TRAVEL

99 thousand


TRANSPORTATION

1.5 lakhs


POST PRODUCTION

LAB

5 lakhs


EDITING

1 lakh


SOUND MIXING

2 lakhs


DUBBING

85thousand


BACKGROUND+ MUSIC+ Dir.

1.5 lakhs







MARRIED PRINT -1

1.5 lakhs


PUBLICITY & PR.

70 lakhs


Misc. + Unforeseen

5 lakhs







Grand Total

2.009 Crores
Approx
2 crore

















  Dr. ANUPAM OJHA   
                        05- 01 - 1970


FIELDS                      Screenplay, Direction, Poetry & Acting.


EXPERIENCE                      : Life long Experience in Literature, Theater and Television & Film.
PRESENT ASIGNMENT:  Recently acted in an English film named “The Meat” (post production is going on) .          

QUALIFICATIONS 
                                    Educational            
·         Ph.D. in Cinema (Screenplay) From Banaras Hindu University
·         F.A. – Certificate in Film Appreciation from FTII, Pune

ACHIEVEMENTS                :
·         Directed “MOTHERS” a short film, 2005, Telecasted on NDTV Profit and rated as the best film on “Indie Film show” in the year 2005.
·         Awarded with prestigious “JAISHANKAR PRASAD PURASKAR” BY UP GOVT. in  1988 on  Poetry Writing.




PREVIOUS ASIGNMENTS           :           WRITING:

·         Written Screenplays for cinema.
·          Articles in magazines and newspapers.

·         Written songs for films.

·         Rendered poems and features on Akashvani / Television.

THEATRE:
·         Consultant for Samadhaan theatre group.

·         Directed & Acted in plays/streetplays – Raavanvadh, Mahatma Buddh, Andher Nagri Choupat Raja, Samraat Ashoka & Krishna  Directed, acted and scripted plays/streetplays - Raamchela, Khilnewale Phoolon Ke Liye Sapna, Naam Nahi Bataayenge, Kahaan Hai Mera Desh & Sapna Mara Nahin.

PUBLISHING:

·         Bharatiya Cine Siddhant – Radhakrishna Delhi in 2002 (First ever book on Indian Film Theory – reviewed in India Today, Outlook, Navbharat Times, Jansatta, Rashtriya Sahara, Pustak Varta and many more.

·         Jaltarangaon Ka Aatmakatha (kavitayein)– Kitaab Ghar, Delhi in 1992

·         Articles and poems in Katar, Janmat, Navaann, Vaichariki, Aagaah, Janpath, Sahchar, Kal Ke Liye, Asuvidha, Uphaar, Thaati, Vartamaan Saahitya, Nishkarsh, Akshara, etc… and in newspapers like Navbharat Times, Swatantra Bharat, Aaj, Amrit Prabhat, Sahara Samay, Jansatta, etc…


·         Some important articles & interviews lectures & participations :

o   Interview with Amrish Puri - India Day and Night in 2001

o   The column ‘Baklum Khud’ – interview of Amol Palekar & Shyam Benegal in Sahara Samay weekly

o   Interview of Amol Palekar in Uphaar Aavartan

o   Interview of Shyam Benegal in Thaati (yearly magazine of SPIC MACAY).

o   Some News Papers and TV Channels interviewed me:Hindustan Times,The Telegraph,Prabha Khabar, Hindustan, DainikJagaran,Saharasamay Mumbai,NDTV Proffit.

·         Delivered various lectures on contemporary poetry and Hindi Literature in various meetings, seminars, goshthies .
·         Delivered lectures on different aspects of cinema in the seminars and workshops.
·         Participated in FICCI Seminars.
·         Joined MAMI Film Festivals, Asian Film Festivals,Theatre Festivals and other shows..

Telivision -
Assignments Handled for TV --
1- Concept development,research & Programming of World Cinema Show
2-Team member of Script selection team
3- Post production Incharge of inhouse programmes :
A-   Chitthi Aaee Hai
B-   Sitare Sunday Special .
4- Concept development & research for the programmes named
Phulwari,Just Kids,Making of Netajee,Suprabhatam,Jinse hai Mumbai etc.
5- Written Scripts for Promos for almost all programmes and occasions telecasted on Sahara telivision such as: Mukkamal,Chacha Chaudhary,Saheb Biwi Gulam,Rat Hone ko hai,Bhagwan bachaye,Zameen se Aasman tak,Sathiya, Mai Office tere Aangan ki, Zarurat hai Zarurat hai etc.


ORGANIZATION:
·         Founded ‘Samadhan’ a cultural organization in 1985
o   Organized poetry, photography & painting exhibitions in Banaras Hindu University
o   Organized Kavi Sammelans, Vichar Goshthis, Plays, Streetplays, Youth Festivals, Social campaigns etc…
·         Comparing of Kavi Sammelan (National and Local)
·         Organized Youth Festivals through Samadhan Cultural Group.
·         Participated in seminars of Prales, Jales, Jasam, Samadhan, IPTA and other cultural and literary organizations .

MEMBERSHIP:
·         Film Writers Association.
·         Film Directors Association.
·         Film productions Association. 
                    


Website



Email
·         dranupamojha@gmail.com


                           Dr.Anupam Ojha                                                            
Address - 8/603, Gaurav Galaxy, phase - I
Mira Road east, Thane – 401107,
Mumbai, Maharashtra.
Mo – 0-9892847635