बुधवार, 29 फ़रवरी 2012

निर्देशक की तैयारी

निर्देशक की डायरी २४ 
निर्देशक की तैयारी
                                                         डॉ. अनुपम
पहली फिल्म बनाने से पहले डाइरेक्टर को अच्छी  तैयारी करनी चाहिए. सत्यजित राय का फिल्म साहित्य बहुत मददगार है . खुद राय ने पहली फिल्म बनाने से पहले सात फिल्मों की स्क्रिप्ट लिख ली थी. किस्लोयेवस्की ने ११ फिल्मे लिख लीं थी. स्क्रिप्ट ही पूंजी है. एक अच्छी स्क्रिप्ट काफी नहीं होती. प्रोड्यूसर के पैसे से एक्सपेरिमेंट करने की जगह होमवर्क कर लेना सही है. मेरे पास भी चार स्क्रिप्टों की पूंजी है. सात और लिखने की योजना है. इस समय मूड और मौसम दोनों सही है और मै अपनी स्क्रिप्टें लिख रहा हूँ. कवितायेँ लिख रहा हूँ और माटी की मूर्तियाँ और बर्तन बना रहा हूँ और हाँ पढ़ रहा हूँ चिदानंद  दास गुप्ता की अद्भुत किताब टाकिंग ऑन फिल्म्स, साथ ही पाथेर पांचाली पढ़ रहा हूँ . यह बहुत ही मार्मिक उपन्यास है.
बसंत मेरे लिए बहुत सृजनात्मक है.

कोई टिप्पणी नहीं: