बुधवार, 9 नवंबर 2011

2 Gazalen

1
प्यार के नाम पर तुम आओगो
दिल की  बेचैनियाँ बढ़ाओगे .

तुम से पहले भी देखे हैं सनम
तुम भला क्या नया दिखाओगे.

कुछ उठाओगे लेकर जाओगे 
इस तरह दोस्ती निभाओगे.
2

बड़े ख़्वाब थे टूट गए
घर छोटे थे छूट गए.

स्वामी जी घबराए हैं
जबसे भांडे फूट गए.

बुरे यार ही साथ रहे
भले लोग तो रूठ गए. 

अनुपम 

कोई टिप्पणी नहीं: