मंगलवार, 18 जनवरी 2011

नए निर्देशकों के नाम
( डाइरेक्टरस सॉंग )

ऐसी फिल्म बनायें
धन - वर्षा हो जाये,
धन्य-धन्य हो जाएँ।

सुपर हीरो लेवें
ज्यादा धन नहीं देवें
बढ़िया काम कराएँ।

धन्य - धन्य हो जाएँ।


बढ़िया आइटम डालें
बुढ़िया कमर हिला ले
लौंडे शोर मचाएँ ।

धन्य धन्य हो जाएँ।

अर्थकरी विद्याएँ,
हम सब को भी आएँ
ऐसी दाव लगायें ।

धन्य धन्य हो जाएँ।
ऐसी फिल्म बनायें
धन वर्षा हो जाए।


कोई टिप्पणी नहीं: