बुधवार, 5 जनवरी 2011

झोपड़पट्टियाँ...एक पटकविता


झोपड़पट्टियाँ...एक पटकविता

by Anupam Ojha on Wednesday, January 5, 2011 at 8:45pm
   एक्ट वन , एक्सटेरियर, मॉर्निंग, झोपड़पट्टियाँ.....

सुबह -सुबह शराब पीकर एक औरत दुनिया की बादशाहत  कर रही है
 सूरज की आंच में ये बस्ती चिता की तरह दहक रही है
इस आग में आग है , पानी है, मछलियाँ हैं
 मुर्ग- मुस्सलम है
 मटन है, कबाब है, शबाब है
 नमस्ते है, प्रणाम है, वणक्कम है, आदाब है
 यहाँ भी जिंदाबाद है
 जिन्दगी आबाद है
जिन्दगी की सभी आजादियाँ यहाँ सस्ते में मिलती हैं.

 आसपास की अट्टालिकाएँ सुबह की धूप में बच्चों की तरह खेल रही हैं
 और यहाँ जिन्दगी सबसे बड़ा हादसा झेल रही है --
फिर से सुबह हो गई है और एक और दिन सूरज के नीचे बिताना है ......

एक्ट टू, एक्सटेरियर,मिड डे, झोपड़पट्टियाँ...

तपते फुटपाथ पर जो लेटे है ; वे  भी भारत के बेटे हैं
 माँ बैठी है बगल में पानी लेकर
गोदने की बिंदिया बता रही है की वह किसी आदिवासी गाँव से उखड़कर आ गिरी है इस झोपड़पट्टी में ...
यहाँ भी उसे अभी तिरपाल भर जगह नहीं मिली है
आठ नौ महीने का स्वस्थ गदराया आदिवासी बच्चा बेसुध सोया है
नाले के ऊपर के फुटपाथ  पर माँ के पास
 ईंटों के चूल्हे पर खाना भी बन रहा है
 एक बालक बची आंच पर मूंगफलियाँ भून  रहा है

 औरतें नहा रही हैं सूरज के तेजाबी किरणों के शॉवर में
 कुर्ती- पेटीकोट के बाहर समूचा जिस्म सांवला हो गया है ...
ऐसा लग रहा है कि पैदाइश से ही ये एक लम्बी चिता में जलाये जा रहे हैं
 एक जवान होती हुई लड़की आईने में अपना रूप संवार रही है
 आईना जैसे सूरज हो गया है
 अपने सहने की ताक़त से ,जलने की जुर्रत से उस लड़की की चमड़ी आईने को मरहम दे रही है
 जिसे सूरज अपनी चौंध से फोड़ डालना चाहता है
 अगल -बगल उसके दो किशोर साथी बैठे हैं
 लड़की ने पसीने और धूल से झोल बने बालों को पुरानी रूमाल से कस लिया है
 ये लो वह तैयार हो गई और तीनों  फुटपाथ पर बैठी माँ से उसका हाल  पूछने आये हैं

 मैं भी वहीँ खड़ा हूँ
 यह देश आजाद नहीं हुआ है इस बात पर अड़ा हूँ .......


एक्ट थ्री , एक्सटेरियर, इविनिंग, झोपड़पट्टियाँ.....

आपने कभी यहाँ शाम को उतरते देखा है ?
जब दिन भर की धूप और धूल धोकर बालों में फूल सजाये जाते हैं
 तवे पर तवे भर की रोटियाँ बनती हैं
बोटियाँ छनती हैं
बोतलें खुलतीं हैं
 बच्चे खेलते हैं
 गजरे वाले बालों के चेहरे की चमड़ी में दमड़ी भर का पाउडर मला जाता है
कालिख को सफेदी से छला जाता है

एक दूसरा बाजार सजता है
 हर तार बजता है
मैं उस बाजार में एक आवारा दर्शक की तरह घुसता हूँ 
अनजान पते पूछता हूँ ...
नशे में धुत्त एक बूढ़े को नौजवानों ने धुन दिया है
आतंक ने यहाँ भी अपना जाला बुन दिया है
 पिंजरे में गाती रंगीन चिड़िया और चौखट पर बैठी बुढ़िया को कोई डर नहीं है...
ईश्वर आसमान में क्यों टंगा है ?
 उस बेचारे के पास भी तो घर नहीं है !

ऐसा घर जहाँ वह खुश रह सके

जहाँ कोई किसी को नुकसान न पहुंचाए
 जिन्दगी की धज्जियाँ न उड़ाये.......
Tthis sketch was created by Sarjana, title is SUN. Dated October 28 2009

4 टिप्‍पणियां:

प्रशान्त ने कहा…

अनुपमजी, आपने तो एक पूरा कोलाज ही रच दिया.... अभीभूत कर गयी आपकी ’पटकविता’.. झोपड़पट्टियों की दिनचर्या को आपने इतनी सजीवता से पकड़ा है कि खुद को वहाँ विचरता महसूस किया.. शहरी जीवन में अपनी ’कॉलोनियों’ में रहते हुए हम रोज ऐसे कई बस्तियों के अगल-बगल से गुजर जाते हैं और उसके परिवेश से अंजान ही रह जाते हैं. आपकी कविता उस तटस्थता को झकझोरती है, तोड़ती है जो अक्सर हम जैसे लैपटॉप-ब्लैकबेरी धारी, बाज़ार को ही भ्रमण-स्थली समझने वालों के जेहन पर कब्जा जमा लेती है...

manoj chhabra ने कहा…

kamaal kia kavita hai Anupam ji...
'pat-kavita' ekdum kuchh naya-sa vichaar hai... aap itne saksham to hain hi, ki ise viksit kar sakein... sthapit kar sakein...
SADHUVAD...

manoj chhabra ने कहा…

kamaal kia kavita hai Anupam ji...
'pat-kavita' ekdum kuchh naya-sa vichaar hai... aap itne saksham to hain hi, ki ise viksit kar sakein... sthapit kar sakein...
SADHUVAD...

abbryanadaiber ने कहा…

Gambling with the King of Dealer | The King of Dealer
Buy "The King of Dealer." If you want to place a bet with the King 카지노 of Casino. Gambling in casinos is a profitable business business and