रविवार, 30 जनवरी 2011

ummid


आ गया, 
मेरा भी अर्थ समय आ गया 
बीती जा रही थी जिन्दगी यों ही 
समर्थ समय आ गया !

मंगलवार, 18 जनवरी 2011

नए निर्देशकों के नाम
( डाइरेक्टरस सॉंग )

ऐसी फिल्म बनायें
धन - वर्षा हो जाये,
धन्य-धन्य हो जाएँ।

सुपर हीरो लेवें
ज्यादा धन नहीं देवें
बढ़िया काम कराएँ।

धन्य - धन्य हो जाएँ।


बढ़िया आइटम डालें
बुढ़िया कमर हिला ले
लौंडे शोर मचाएँ ।

धन्य धन्य हो जाएँ।

अर्थकरी विद्याएँ,
हम सब को भी आएँ
ऐसी दाव लगायें ।

धन्य धन्य हो जाएँ।
ऐसी फिल्म बनायें
धन वर्षा हो जाए।


शनिवार, 8 जनवरी 2011

बागी जी की एक ग़ज़ल के चंद शेर

आईने से मुकर गए साहेब
बात क्या थी की डर गए साहेब.
देश सेवा में जब से कूदे हैं
आप कितने संवर गए साहेब.
आप के दांत गिर गए जबसे
आप कितने सुधर गए साहेब.
जयप्रकाश बागी

बुधवार, 5 जनवरी 2011

झोपड़पट्टियाँ...एक पटकविता


झोपड़पट्टियाँ...एक पटकविता

by Anupam Ojha on Wednesday, January 5, 2011 at 8:45pm
   एक्ट वन , एक्सटेरियर, मॉर्निंग, झोपड़पट्टियाँ.....

सुबह -सुबह शराब पीकर एक औरत दुनिया की बादशाहत  कर रही है
 सूरज की आंच में ये बस्ती चिता की तरह दहक रही है
इस आग में आग है , पानी है, मछलियाँ हैं
 मुर्ग- मुस्सलम है
 मटन है, कबाब है, शबाब है
 नमस्ते है, प्रणाम है, वणक्कम है, आदाब है
 यहाँ भी जिंदाबाद है
 जिन्दगी आबाद है
जिन्दगी की सभी आजादियाँ यहाँ सस्ते में मिलती हैं.

 आसपास की अट्टालिकाएँ सुबह की धूप में बच्चों की तरह खेल रही हैं
 और यहाँ जिन्दगी सबसे बड़ा हादसा झेल रही है --
फिर से सुबह हो गई है और एक और दिन सूरज के नीचे बिताना है ......

एक्ट टू, एक्सटेरियर,मिड डे, झोपड़पट्टियाँ...

तपते फुटपाथ पर जो लेटे है ; वे  भी भारत के बेटे हैं
 माँ बैठी है बगल में पानी लेकर
गोदने की बिंदिया बता रही है की वह किसी आदिवासी गाँव से उखड़कर आ गिरी है इस झोपड़पट्टी में ...
यहाँ भी उसे अभी तिरपाल भर जगह नहीं मिली है
आठ नौ महीने का स्वस्थ गदराया आदिवासी बच्चा बेसुध सोया है
नाले के ऊपर के फुटपाथ  पर माँ के पास
 ईंटों के चूल्हे पर खाना भी बन रहा है
 एक बालक बची आंच पर मूंगफलियाँ भून  रहा है

 औरतें नहा रही हैं सूरज के तेजाबी किरणों के शॉवर में
 कुर्ती- पेटीकोट के बाहर समूचा जिस्म सांवला हो गया है ...
ऐसा लग रहा है कि पैदाइश से ही ये एक लम्बी चिता में जलाये जा रहे हैं
 एक जवान होती हुई लड़की आईने में अपना रूप संवार रही है
 आईना जैसे सूरज हो गया है
 अपने सहने की ताक़त से ,जलने की जुर्रत से उस लड़की की चमड़ी आईने को मरहम दे रही है
 जिसे सूरज अपनी चौंध से फोड़ डालना चाहता है
 अगल -बगल उसके दो किशोर साथी बैठे हैं
 लड़की ने पसीने और धूल से झोल बने बालों को पुरानी रूमाल से कस लिया है
 ये लो वह तैयार हो गई और तीनों  फुटपाथ पर बैठी माँ से उसका हाल  पूछने आये हैं

 मैं भी वहीँ खड़ा हूँ
 यह देश आजाद नहीं हुआ है इस बात पर अड़ा हूँ .......


एक्ट थ्री , एक्सटेरियर, इविनिंग, झोपड़पट्टियाँ.....

आपने कभी यहाँ शाम को उतरते देखा है ?
जब दिन भर की धूप और धूल धोकर बालों में फूल सजाये जाते हैं
 तवे पर तवे भर की रोटियाँ बनती हैं
बोटियाँ छनती हैं
बोतलें खुलतीं हैं
 बच्चे खेलते हैं
 गजरे वाले बालों के चेहरे की चमड़ी में दमड़ी भर का पाउडर मला जाता है
कालिख को सफेदी से छला जाता है

एक दूसरा बाजार सजता है
 हर तार बजता है
मैं उस बाजार में एक आवारा दर्शक की तरह घुसता हूँ 
अनजान पते पूछता हूँ ...
नशे में धुत्त एक बूढ़े को नौजवानों ने धुन दिया है
आतंक ने यहाँ भी अपना जाला बुन दिया है
 पिंजरे में गाती रंगीन चिड़िया और चौखट पर बैठी बुढ़िया को कोई डर नहीं है...
ईश्वर आसमान में क्यों टंगा है ?
 उस बेचारे के पास भी तो घर नहीं है !

ऐसा घर जहाँ वह खुश रह सके

जहाँ कोई किसी को नुकसान न पहुंचाए
 जिन्दगी की धज्जियाँ न उड़ाये.......
Tthis sketch was created by Sarjana, title is SUN. Dated October 28 2009

सोमवार, 3 जनवरी 2011

(Teen tasveeren) तीन तस्वीरें


तीन तस्वीरें
बोटिंग वाली तुम्हारी तस्वीर में
जिस में तुम सीधे कैमरे में देख रही हो
सधी हुई फिलोसोफर मुद्रा में
तुम्हे देख कर अनायास विवेकानंद याद आते हैं
लड़की! तुम में एक पौरुष है
कुछ कर गुजरने का अदम्य बल है
अध्ययन के जल से धुली तुम्हारी आँखें
निश्छल हैं;
जो
उचाईयां तुम्हे छूना है
उनकी गहराइयाँ
तुम्हारी आँखों से छलकती रहती हैं .

और
ठीक अगली तस्वीर में
बोट के किनारे से झुक कर
दाहिनी हथेली में जल उठाए
तुम एक शानदार सुन्दरी हो
गीत का गुलाबी मुखड़ा हो !

तीसरी तस्वीर में
तुम तट पर हो
जिस पेड़ के से दृढ़ता से पीठ टिकाकर खड़ी हो;
तुम्हारे पास से वह नदी बह रही है
जो झील को जल देती है,
वह नदी तुम हो
वह दृढ़ पेड़ मै हूँ .

वह झील मै हूँ
तुम्हारी नाव जिसमें निः शब्द तैर रही थी
वह जल मै हूँ
जिसे तुमने आचमन के लिए होठ जैसी
हथेली में उठाया है !

रिश्ते धूल खा गए
पहचानें पुरानी पड़ गईं
तस्वीरें नई हैं, ताज़ा हैं

हम कल मिले थे
जो सदियों पहले कहीं है
ये तुम्हारी तीन तस्वीरें आज हैं !
आज भी तरोताजा !
जल, फूल, पेड़, माटी और इंसान की तरह
अच्छा लगा तुम्हे देख कर..