घर का मन और घर मन का जगमग जग हो जाये
सूरज की किरने आँगन में दीपक राग सुनाये .
चारदीवारी चौखट देहरी तारों से सज जाये
कोने आले हीरे मोती दरपन सा दमकाए .
घनी अमावस रात आँख के काजल में ढल जाये
इस दीवाली फूलवारी में चंदा जोत जलाये.
आँखों के अंधियारे में सपने क्यों भरमायें
भोर कीं की कोमल बांहें अँधियारा हर जाएँ .
२१-१०-२००३ की रचना
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
सुन्दर!
सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!
-समीर लाल 'समीर'
एक टिप्पणी भेजें